मोबाइल लुटेरा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, नकदी बरामद
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। अहिरौली पुलिस ने मोबाइल लुटेरा गैंग के दो शातिर सदस्यों शिवम धुरिया और अवधेश उर्फ कट्टर को पहितीपुर तिराहे से गिरफ्तार किया।
इन लुटेरों ने कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र में राहगीरों व दुकानदारों से मोबाइल और नकदी लूट की थी। पुलिस पहले ही गैंग के अन्य सदस्यों को जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए रुपए बरामद हुए हैं। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, उपनिरीक्षक गौरव पटेल सहित पुलिस कर्मी शामिल रहे।





