अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
सम्मनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सुल्तानगढ़ पुल के पास तमसा नदी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव देखने पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना सम्मनपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है और पानी व धूप में रहने के कारण काफी खराब स्थिति में पहुंच चुका है। यही वजह है कि मृतक की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। मृतक के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि शव की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों को सूचना दी गई है और जिन लोगों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है उनसे संपर्क साधा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




