
बस्ती (अवधी खबर)। जनपद में हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई बता दें कि पैकोलिया थाना क्षेत्र के गौर-बभनान मार्ग पर शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक तेज रफ्तार वैगनआर कार UP32 JA2269 ने टेंट का सामान लदे ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। आपको बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मृतकों की पहचान बाबा बागेश्वर नगर, बभनान निवासी मोनू व सोमनाथ दोनों रामजी के पुत्र पवन तथा एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पैकोलिया पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। आपको बता दें कि इस हादसे में कार सवार 27 वर्षीय रोहित पुत्र स्व. साहबदीन निवासी शेरपुर थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या, 24 वर्षीय पवन पुत्र जोखू प्रसाद निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा, 22 वर्षीय मोनू पुत्र रामजी व 24 वर्षीय सोमनाथ पुत्र राम जी निवासी बाबा बागेश्वर नगर थाना गौर जनपद बस्ती की दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और सीओ हरैया संजय सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मार्ग दुर्घटना कि पूरी जानकारी ली साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठे किए पुलिस ने सभी शवों के पंचनामा की कारवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





