अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
बसखारी विकासखंड के नौरहनी रामपुर ग्राम पंचायत के सचिव जयंत यादव पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव शायद ही कभी पंचायत में नजर आते हैं। शिकायत करने या मिलने की कोशिश करने पर वे फोन तक रिसीव नहीं करते। ग्राम प्रधानों तक को कई बार कॉल करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि नौरहनी रामपुर स्थित पंचायत भवन के पास सार्वजनिक शौचालय का गड्ढे का ढक्कन लगभग एक साल से टूटा हुआ है, जिससे लगातार बदबू फैलती रहती है। बरसात के दौरान गड्ढे में पानी भर जाने से गंदगी बाहर आ जाती है और यही रास्ता पंचायत भवन से मुख्य मार्ग तक जाने का एकमात्र मार्ग होने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। लाखों रुपये रिपेयर कार्य पर खर्च होने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार अवगत कराने पर भी पंचायत सचिव केवल आश्वासन देते रहे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की। परेशान होकर लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायत दी।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सीडीओ और वीडीओ को जांच के निर्देश दिए हैं तथा स्वयं निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में कितनी प्रभावी कार्यवाही होती है।



