अवधी खबर संवाददाता
टाण्डा अम्बेडकरनगर।
नगर क्षेत्र के छज्जापुर स्थित उदासीन संगत बड़ा फाटक पर चार दिवसीय गुरुपर्व महोत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी संगत परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। महोत्सव के दौरान हवन, भव्य भंडारा और गुरुजनों को समर्पित विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।
गुरुपर्व महोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में सांसद रितेश पांडेय, टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, पूर्व एमएलसी अजय कुमार विशाल वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, सपा नेता चन्द्रभान यादव, मदरसा मंज़र हक के प्रबंधक हाजी अशफाक अंसारी, प्रोफेसर बलराम त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन टाण्डा हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी, संदीप यादव, कुलदीप सिंह, प्रधानाचार्य अमित मिश्रा सहित कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं।
उदासीन संगत बड़ा फाटक के महंत डॉ. चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया और कार्यक्रम के समापन पर आभार व्यक्त किया।




