अवधी खबर संवाददाता
भीटी (अंबेडकरनगर)। चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, भीटी परिसर में वार्षिक विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष 2025 की थीम थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट रही। कार्यक्रम की शुरुआत चंदन वर्मा द्वारा वृक्षारोपण कर की गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें क्विज प्रतियोगिता, शॉर्ट स्पीच, रंगोली एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन शामिल रहे। प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रोहित कुमार, दीप्ति उपाध्याय, पुष्पा यादव, अमन वर्मा, अजीत, जयप्रकाश, अनुराधा, सुभाष, सुनील सहित कॉलेज के अन्य शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका और स्वास्थ्य सेवाओं में उनके योगदान के महत्व को रेखांकित करना रहा।




