अवधी खबर संवाददाता
टांडा (अंबेडकरनगर)। नगर पालिका परिषद टांडा क्षेत्र में प्रशासन ने गुरुवार को अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर मुबारकपुर उत्तरी वार्ड संख्या-5 में नाली पर अवैध रूप से बनाए गए सीढ़ी और चबूतरे को तोड़कर हटवा दिया गया।
जानकारी के अनुसार शंकर पुत्र देवी प्रसाद और श्यामजी पुत्र बाबूलाल द्वारा नाली के ऊपर सीढ़ी-चबूतरे का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया गया था। इस पर अतिक्रमण प्रभारी शमशाद जुबेर के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुँचकर अतिक्रमण ध्वस्त कराया।
कार्रवाई के दौरान जलकल अभियंता आशीष कुमार चौहान, मो. अहमद, मो. हुसैन, मो. सुहैल, परवेज अहमद, सफाई नायक और अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नगर क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अभियान लगातार जारी रहेगा।





