गोंडा। जिले के थाना कटरा बाजार के नगर क्षेत्र कटरा बाजार में तीन लाख रुपये का चेक देकर बैक में भुगतान बाधित कराने व जानमाल की धमकी देने के मामले में यहां के वार्ड नंबर 14 निवासी पीड़ित जगन्नाथ मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित जगन्नाथ मौर्य ने तहरीर में कहा है की वह जमीन प्लाटिंग का कार्य करता है। भूपेंद्र तिवारी के कहने पर वार्ड नंबर 15 निवासी सर्वेश रुहेला की भूमि 7 लाख रुपये में तय करवाकर शिवांनंद तिवारी के नाम बैनामा करवा दिया। जिसमे तीन लाख रुपये का चेक देते हुए कहा गया की एक माह के अंदर बैक में चेक लगाकर भुगतान करवा लेना। निर्धारित समय पर चेक लेकर बैंक पहुंचने पर पता चला की उन्होंने चेक स्टॉप करवा दिया है। आरोप है की रुपये मांगने पर दोनों लोग गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। मामले में भूपेंद्र तिवारी उर्फ़ गोली व शिवानंद तिवारी निवासी वार्ड नंबर 15 नगर पंचायत कटरा बाजार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे
Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…





