अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर।
थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त हैं ऋषभ गोस्वामी पुत्र स्व. योगेन्द्र गोस्वामी और रंजन पुत्र सुबेदार। उनके कब्जे से 13 कीपैड मोबाइल, 7 एंड्रॉइड मोबाइल, 48 मोबाइल कवर, 8 बैट्री, डेटा केबल, चार्जर और अन्य सामान बरामद हुआ।
28 अगस्त 2025 को वादी मिथिलेश कुमार यादव ने मोबाइल शॉप पदुमपुर से चोरी की सूचना दी थी। इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने लगातार जांच की और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को सिंघलपट्टी सागवन के बगीचे के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि रंजन पहले मोबाइल शॉप पदुमपुर में काम करता था।
उन्होंने दुकान का निरीक्षण किया और चोरी की योजना बनाई। ऋषभ गोस्वामी ने चोरी का सामान ढोलबजवा में अपनी दुकान खोलकर बेचने की कोशिश की। पुलिस ने वादी से बरामद सामान की पहचान कराई और अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।




