अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के अंतर्गत तहसील तिराहा में पैदल गस्त कर आमजन से बातचीत की और उन्हें शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
एसपी ने इस दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को सुना। उन्होंने बताया कि पुलिस की मुख्य प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकसी और गस्त के माध्यम से अपराधियों पर लगातार नजर रख रही है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तत्पर है।
इस मौके पर एसपी ने क्षेत्र में सड़कों, मोहल्लों और बाजारों का दौरा करते हुए पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और आमजन की मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ नियम कानून लागू करने के लिए ही नहीं है, बल्कि जनता की समस्याओं और उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
स्थानीय लोग इस पहल से संतुष्ट दिखाई दिए और एसपी की पैदल गस्त को सुरक्षा और भरोसे का संदेश बताया। इस अवसर पर क्षेत्रीय थाने के अधिकारी और पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।





