परिजनों ने शिकायत पत्र भेजकर लगाए गंभीर आरोप, शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू की
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक इंटर कॉलेज में कार्यरत सहायक अध्यापक राजेंद्र प्रसाद वर्मा के खिलाफ अनुशासनहीन आचरण और शिक्षक मर्यादा के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं। विद्यालय की एक पूर्व छात्रा के परिजनों ने इस संबंध में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा के परिजनों का कहना है कि संबंधित शिक्षक का व्यवहार शिक्षकीय मर्यादा के विपरीत रहा है। आरोप है कि विद्यालय प्रशासन को सूचना देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे परिजनों ने मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया।
शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री पोर्टल, पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) और संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल को भेजी है। उन्होंने मांग की है कि शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई कर उचित दंड दिया जाए।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि शिकायत की सूचना मिलने के बाद संबंधित अध्यापक से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
स्पष्टीकरण आने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।




