प्राकृतिक खेती में नवाचार की मिसाल बनीं कांति देवी, राजभवन में महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानित

Spread the love

अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में मिला बड़ा सम्मान

अवधी खबर संवाददाता

अंबेडकर नगर। जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया जब ग्राम रोशनगण, ब्लॉक अकबरपुर की प्रगतिशील महिला कृषक कांति देवी पत्नी अरुण प्रकाश को प्राकृतिक खेती और सब्जी नर्सरी उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज (अयोध्या) के 27वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र, लीमा (पेरू) के महानिदेशक डॉ. साइमन हेक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल (डॉ.) बिजेंद्र सिंह, निदेशक प्रसार डॉ. आर.बी. सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में समारोह गरिमा पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कांति देवी ने अपने नवाचार और समर्पण से प्राकृतिक खेती व सब्जी नर्सरी उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करते हुए जैविक कृषि की नई दिशा दिखाई है।

उनकी इस उपलब्धि पर कृषि विज्ञान केंद्र, अंबेडकर नगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. राम जीत, उपकृषि निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी, पादप रोग वैज्ञानिक डॉ. शिवम कुमार, फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार, शस्य वैज्ञानिक डॉ. राम गोपाल, प्रसार वैज्ञानिक डॉ. रेखा, पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह सम्मान न केवल कांति देवी की मेहनत और लगन की पहचान है, बल्कि अंबेडकर नगर जनपद के किसानों, विशेषकर महिला कृषकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गया है।


Spread the love

Related Posts

अवैध असलहे से जानलेवा हमला करने के प्रयास वाला आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।महरुआ थाना क्षेत्र के मानिकपुर ग्राम सभा अंतर्गत धर्मपुर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अवैध असलहे से…


Spread the love

तेज रफ्तार वाहन ने ली पिता-पुत्री की जान, बाइक सवारों को मारी टक्कर — मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।अकबरपुर थाना क्षेत्र के बसखारी मार्ग पर रविवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। खपुरा गांव…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *