अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।महरुआ थाना क्षेत्र के जलालपुर सेहरा डेबवा गांव में एक महिला को उसके पिताजी द्वारा दिए गए पैसे मांगने पर दबंगों ने जमकर पीटा। महिला खुशबू पुत्री अमर बहादुर चौबे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह 7 अक्टूबर की शाम डेरी से दूध लेकर लौट रही थी, तभी गांव के पास शैलेंद्र पुत्र स्वर्गीय रामदुलार और महेश पुत्र रामाश्रय ने उसे गिराकर पीटा। हमले के दौरान उसके दोनों पैरों और गले के पीछे गंभीर चोटें आईं।
खुशबू ने बताया कि यह विवाद उसके पिताजी द्वारा हमलावरों को दिए गए पैसे को लेकर हुआ। जब वह पैसे लेने गई, तो दबंगों ने उसे धमकाया और कहा कि अगर वह फिर से पैसा मांगने आई तो जान से मार देंगे।
महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने पुष्टि की कि महिला की तहरीर पर नामजद मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।





