अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत दानपुर कोड़हिया की निवासी प्राची पाण्डेय पुत्री दिनेश कुमार दूवे ने अपने पति दिलीप पाण्डेय और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
प्राप्त शिकायत के अनुसार, पीड़िता की शादी 12 दिसंबर 2021 को हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति दिलीप पाण्डेय, ससुर फूल चन्द्र पाण्डेय, सास कंचन पाण्डेय, जेठ संदीप पाण्डेय, जेठानी सिम्पल पाण्डेय, अन्य जेठ, जेठानी व चाचा-चाची द्वारा पीड़िता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। सभी आरोपी बेला पाण्डेय का पूरा थाना क्षेत्र भीटी के निवासी हैं।

पीड़िता ने बताया कि 8 अक्टूबर 2025 को उसके पति और ससुराल वालों ने उसे 5 लाख रुपये लाने की धमकी दी। जब उसने पैसे न होने की बात कही, तो उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारा-पीटा और घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने कहा कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता की तहरीर पर भीटी थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।




