अवधी खबर संवाददाता
भीटी (अंबेडकर नगर)।
तहसील क्षेत्र के ग्राम समरसिंहपुर (थरियाकला) स्थित रामलीला मैदान में इस वर्ष 24 अक्टूबर से श्रवण कुमार की पितृभक्ति प्रसंग से शुरू होकर 51वें वर्ष की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ होगा।
गांव की प्रतिष्ठित अवध रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा, जो 28 अक्टूबर को रावण वध प्रसंग के साथ संपन्न होगा।
यह रामलीला न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि गांव की एकता और सामाजिक सौहार्द की मिसाल भी प्रस्तुत करती है। उल्लेखनीय है कि इसमें विभिन्न समुदायों के लोग भी पात्र बनकर सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं।
बुजुर्गों के अनुसार इस रामलीला का शुभारंभ सन् 1971 में गांव के दो भाई दीनानाथ सिंह और दयाराम सिंह और स्वर्गीय रामदयाल सिंह के नेतृत्व में हुआ था। तब से लेकर आज तक यह परंपरा बिना रुके निरंतर जारी है। हर वर्ष गांव के ही कलाकार सभी पात्रों का अभिनय करते हैं, जिसके लिए एक माह पूर्व से तैयारी शुरू हो जाती है।
अवध रामलीला समिति, समरसिंहपुर के प्रबंधक नरेंद्र बहादुर सिंह और अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि यह रामलीला हमारी कला, संस्कृति और आस्था को जीवित रखने का प्रतीक है। इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत प्रवासी ग्रामीण भी उपस्थित होकर मंचन में हिस्सा लेते हैं।
समिति के संरक्षक महीपति सिंह, राम लौट सिंह, शिव पूजन सिंह, और प्रदीप सिंह, निर्देशक शत्रुहन सिंह, प्रह्लाद सिंह व दिनेश सिंह, संयोजक मोहित सिंह व विपिन सिंह, तथा मीडिया प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह, सहित सभी सदस्यों और कलाकारों का इसमें अहम योगदान रहता है।




