अवधी खबर संवाददाता
बस्ती। गौर थाना क्षेत्र की बभनान चौकी के अंतर्गत तीन दिनों तक दर्जनों स्थानों पर खुलेआम जुए का खेल चलता रहा। बताया जा रहा है कि हर दिन लाखों रुपये के दांव लगे और जुआरियों ने मोटी रकम लगाकर मालामाल होने का मौका पाया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुरुआती दो दिनों तक चौकी पुलिस की मिलीभगत में जुआ बेखौफ तरीके से चला। जुआरियों ने पुलिस को खुश करने के लिए तरह-तरह की खुशामद की थी। वहीं बीती रात, बिना पुलिस की “खुशामद” के दांव लगाने वाले करीब दर्जनभर जुआरियों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। उनके पास से हजारों रुपये नकद बरामद होने की जानकारी है।
सूत्रों का कहना है कि चौकी पुलिस को मनाने के बाद मामला रफादफा कर दिया गया। तीन दिन तक चले इस जुए के खेल में जहां जुआरियों ने कमाई की, वहीं चौकी पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।




