अवधी खबर संवाददाता
कप्तानगंज, बस्ती। विकास खंड कप्तानगंज की ग्राम पंचायत पिलखांव का पंचायत भवन अब कूड़े में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक की लापरवाही के कारण भवन की हालत बहुत खराब हो गई है।
पंचायत भवन का एक दरवाजा टूटा हुआ है, जिसे कई महीने बीत जाने के बावजूद मरम्मत नहीं कराया गया। टूटे दरवाजे के कारण भवन के भीतर गंदगी फैली हुई है और साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पंचायत सहायक लगातार ड्यूटी से गायब रहता है। इसके कारण ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए ब्लॉक कार्यालय कप्तानगंज तक दौड़ लगानी पड़ रही है। वहीं, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ भी समय पर लोगों तक नहीं पहुँच पा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की मदद से पंचायत सहायक घर बैठकर कागजों में ड्यूटी दिखाकर प्रतिमाह वेतन ले रहा है, जबकि भवन पर कोई कार्य नहीं हो रहा।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि टूटे दरवाजे की मरम्मत करायी जाए, भवन की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए और अनुपस्थित पंचायत सहायक के खिलाफ जांच की जाए।
यह मामला ग्राम पंचायत पिलखांव में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही की पोल खोलता है और ग्रामीणों के विकास में रुकावट बन रहा है।




