अवधी खबर संवाददाता
बस्ती। एकटेकवा बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर के पीछे का इलाका इन दिनों गंदगी से पट चुका है। मंदिर के आसपास का क्षेत्र कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है। बाजार के दुकानदारों ने मंदिर के पीछे का हिस्सा कूड़ा फेंकने का स्थायी स्थान बना लिया है।
प्लास्टिक के गिलास, सड़ी-गली वस्तुएं और पॉलिथिन का ढेर पूरे दिन वहीं जमा रहता है। इससे उठने वाली दुर्गंध के कारण श्रद्धालुओं और राहगीरों का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई कर्मियों की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ग्राम प्रधान के लिए यह इलाका अब एक बड़ी चुनौती बन गया है।
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर जल्द सफाई नहीं कराई गई तो आने वाले दिनों में यहां स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।





