अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर।
महरुआ थाना परिसर में आज शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार कौशल कांत मिश्रा और थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से की।
कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर में पहुंचे पीड़ित फरियादियों की समस्याओं को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और उन्हें न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 6 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष चार शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।
इस मौके पर राजस्व टीम के कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिनमें कानूनगो सरवन सिंह, हल्का लेखपाल रामचरण दुबे, उमेश चौहान, तथा पुलिस विभाग से एसआई अमित कुमार सिंह, उप निरीक्षक पूजा शुक्ला, दीक्षा सिंह, नितिन सिंह, प्रमोद शर्मा, और जेपी मौर्य सहित अन्य कर्मी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि हर शिकायत का निष्पक्ष निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा ताकि आम जनता का विश्वास प्रशासन पर और मजबूत हो।





