
महरुआ अंबेडकरनगर।महरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रघुनाथपुर के पास रविवार दोपहर लगभग 2:00 बजे महिलाये बकरियों को चराने जा रही थी तभी एक अज्ञात ट्रक द्वारा बकरियों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में आधा दर्जन बकरियों की घटना स्थल पर मौत हो गई। और दो बकरियां घायल होने की सूचना है।
जिसकी सूचना तत्काल महरुआ थाने पर दी गई जिस पर महरुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी की गई। महरुआ थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बरामदपुर जरियारी कुड़ी भूखाली पुत्र धांजू, शुभ फल पुत्र सुखराज, राजकुमार पुत्र रामपाल की बकरियां थी।





