
अमित माँझी
अम्बेडकरनगर।सरकार दावा करती है कि हम भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे परंतु उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है अगर देखा जाए उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है क्योंकि उत्तर प्रदेश ही नहीं, भारत ही नहीं, पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीऔर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ की जोड़ी को नम्बर एक की जोड़ी माना जाता है परंतु उत्तर प्रदेश में आदित्य योगी नाथ के ही राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बोल रहा है अभी तक तो ज्यादा खबरें ग्राम पंचायत या अन्य को लेकर आती रहती है लेकिन भ्रष्टाचार शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहा है और यहां पर भ्रष्टाचार जमकर हो रहा है
मामला खंड शिक्षा क्षेत्र बसखारी के अंतर्गत बन रहे राजकीय हाई स्कूल लखनपुर के प्रांगण में बाउंड्री वॉल एवं कच्छ निर्माण में जमकर घोटाला हो रहा है यहां पर देखा जाए तो एकदम घटिया किस्म की ईट का प्रयोग किया जा रहा है जब इसके बारे में वहां पर बैठे कर्मचारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा अच्छा निर्माण हो रहा है परंतु जब कार्य कर रहे आदमी से ठेकेदार का नंबर मांग गया तो उन्होंने ठेकेदार का नंबर देने इनकार कर दिया बात यहीं पर नहीं खत्म होती है जब इसके बारे में स्कूल के स्टाप से बात किया गया तो आखे खुली की खुली रह गयी।
जब निर्माण के बारे में राजकीय हाई स्कूल लखनपुर के स्टाफ से बात किया गया तो मामला बहुत ही पेचीदा निकला स्कूल के अध्यापक ने बताया कि इससे पहले और ही घटिया किस्म के ईट का प्रयोग किया जा रहा था परंतु बहुत शिकायत के बाद कुछ सुधार हुआ लेकिन अभी भी एकदम घटिया क्वालिटी ईट का प्रयोग किया जा रहा है वहां पर खडे़ एक अध्यापक ने बताया बगल में घर बना है देखिए उसका ईटा कितना लाल है जबकि निर्माण में एकदम पीला ईट लगाया जा रहा है जब उनसे पूछा कि कहीं पर शिकायत किया गया तो उन्होंने बताया शिकायत बहुत किया गया जांच अधिकारी आते हैं और बोलते हैं केवल लखनपुर और जहांगीरगंज से शिकायत आती है और कहीं से कोई शिकायत नहीं आती है निर्माण बढ़िया हो रहा है इससे स्कूल के अध्यापक चुप रहने पर मजबूर हो जाते हैं अध्यापकों का मानना है कि अगर ग्रामीण का सहयोग मिलता तो इतना घटिया निर्माण नहीं हो पता इतना ही नहीं एक अध्यापक ने तो यहां तक कह दिया कि ठेकेदार का कहना है कि अगर ज्यादा शिकायत करोगे तो कमीशन ज्यादा देना पड़ेगा तो निर्माण और भी घटिया होगा।
कुल मिलाकर कहा जाए ऐसे ही ठेकेदार और कमीशन लेकर अधिकारी कर्मचारी डबल इंजन सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है





