
रविन्द्र वर्मा
अम्बेडकरनगर।भ्रष्टाचार करने वालों को बच्चों की जान की भी फिक्र नहीं कहा जाता है बाप न भैया सबसे बड़ा रुपयीया यानी पैसे के सामने सब बौना। जनपद के कटेहरी ब्लॉक क्षेत्र अन्तर्गत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चिउटी पारा में मिली जानकारी अनुसार मनरेगा से नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र
निर्माण में लगाई जा रही घटिया सामग्री पीली ईंटों का धलल्ले से प्रयोग किया जा रहा है और मात्र 2 फीट गड्ढा खोदकर बुनियाद की बुनाई किया जा रहा है जानकारी मिली है कि अभी नयी पट्टदर है जिसका नींव का लेवल बगल में सटे खेत से भी कम है ।जो कभी भी गिर जाएगा नव निहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।बताया यह भी जा रहा है कि पूर्व में स्कूल की बाउंड्री वॉल का निर्माण भी मनरेगा से कराया गया था जिसका जिसमें लगा गेट टूट गया था। पुनः रिपेयरिंग करा कर दुरुस्त कराया गया। आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण को तुरंत रोकने के लिए सही निर्माण कराए जाने के लिए ग्राम पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र गौड़ ने जब ठेकेदार से बात किया उसने एस्टीमेट का हवाला देते हुए बात को अनसुनी कर दिया।अब देखना यह है कि जनपद के जिम्मेदार अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में भी ऐसे लोगों पर कब तक मेहरबान रहेंगे।





