
अंबेडकरनगर। भीटी महरुआ रोड से निकली कन्या इंटर कॉलेज भीटी से समर सिंहपुर को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बद्दतर स्थिति में पहुंच गया है मानक के विपरीत हुए निर्माण के चलते यह सड़क जगह-जगह उखड़ गई है। इसी सड़क से भीटी तहसील के उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज तहसीलदार भीटी शिव नरेश सिंह सहित तहसील और पुलिस विभाग के सीओ भी अपने आवास पर जाते हैं लेकिन किसी की नजर सड़क पर नहीं पड़ रही है सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है लोग घायल होते रहते हैं लेकिन तहसील प्रशासन के आवास से होते हुए सड़क समर सिंह पुर जमोलीगंज और सेेनपुर मार्ग को जोड़ती है।





