संत रविदास कल्याण मिशन द्वारा अटल बिहारी प्रेक्षागृह में धूमधाम से मनाई गई संत गाडगे की जयंती

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता
बस्ती।
जनपद के अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में रविवार को संत गाडगे एवम संत रविदास कल्याण मिशन द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुआ जिसमें संत गाडगे की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने संत गाडगे और संत रविदास के सामाजिक योगदान को याद किया और उनके विचारों को आत्मसार्थ करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि संत गाडगे ने समाज में स्वच्छता और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित किया उन्होंने अपने जीवन में सफाई और समाज सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। वहीं संत रविदास ने जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और समानता एवम प्रेम का संदेश दिया वक्ताओं ने दोनों संतों के विचारों को वर्तमान समय में भी प्रासंगिक बताया और समाज में उनके सिद्धांतों को अपनाने की अपील की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस बीपी अशोक ने संतों के विचारों को आत्मसात करने और समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि संत गाडगे और संत रविदास के विचारों को अपनाकर ही हम एक समतामूलक समाज की स्थापना कर सकते हैं कार्यक्रम में आईएएस जय सिंह सहित कई प्रतिष्ठित अधिकारी, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम में एक विशेष पुस्तक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें संत गाडगे तथा संत रविदास के जीवन व शिक्षाओं और उनके योगदान से जुड़ी पुस्तकें प्रदर्शित की गईं आगंतुकों ने इस प्रदर्शनी में गहरी रुचि दिखाई और संतों के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने संत गाडगे और संत रविदास के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया समारोह में भाग लेने वाले लोगों ने संतों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और समाज में समरसता व सद्भाव बनाए रखने की अपील की।


Spread the love

Related Posts

22 साल से बीएसए कार्यालय में जमे भ्रष्टाचारी बाबू पर कार्रवाई होगी या यूं ही चलता रहेगा खेल?

Spread the love

Spread the loveएंटी करप्शन टीम भेज चुकी है जेल, फिर भी जारी है रसूख का दबदबा बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय, बस्ती में तैनात बाबू संतोष गुप्ता एक…


Spread the love

विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति गिरफ्तार — दहेज हत्या के आरोप में भेजा जेल

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता टांडा (अंबेडकरनगर)।थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम खासपुर रसूलपुर में बीते 17 अक्टूबर को घर के अंदर 24 वर्षीय विवाहिता पूनम चौहान का शव पंखे से…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *