
बस्ती। जिले में ज्वेलरी की दुकान से चार सौ ग्राम सोना चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है आरोप है कि ज्वेलरी की दुकान पर सफाई का कार्य करने वाला व्यक्ति धीरे-धीरे सोना चुराता रहा उक्त मामले में न्यायालय के आदेश पर थाना कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि गांधीनगर क्षेत्र के बभनगावां निवासी चंदन गुप्ता ने तहरीर में बताया है कि उनकी फर्म बालकराम रमेश कुमार सर्राफ के नाम से है जहां मनोज कुमार सोनी करीब छह वर्ष से ज्वेलरी कि सफाई का काम कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान उसने चार सौ ग्राम सोना कई बार में चुराकर अपने भाई सनोज कुमार सोनी को दे दिया सनोज के माध्यम से मंगल बाजार पुरानी बस्ती अंकुश गलाई वाले के यहां वह सोना बेच दिया।
आरोप है कि मनोज द्वारा दुकान की दराज से एक लाख रुपये चोरी करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकाॅर्ड हो गया फुटेज देखने के बाद सोना व नकदी चोरी करने की बात सामने आई। चंदन गुप्ता के मुताबिक आरोपी मनोज और सनोज के पिता राजकुमार सोनी ने उनके पिता से अनुरोध कर स्टांप पेपर पर 400 ग्राम सोना तीन साल के अंदर वापस करने की मोहलत मांगी और आरोपी सनोज कुमार सोनी ने बतौर गारंटी के तौर पर दस लाख रुपये का चेक भी दिया जो कैश नहीं हो पाया। यह भी आरोप है कि सोना व रुपये मांगने पर उक्त लोगों ने अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी और रुपया व सोना हड़प लिया मामले को लेकर कोतवाल राणा देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी मनोज कुमार सोनी, सनोज कुमार सोनी, राजकुमार सोनी निवासी भुअर सराय थाना नगर व अंकुश गलाई वाले मंगल बाजार थाना पुरानी बस्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।





