
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। नवीन परती व चक मार्ग पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करने का मामला सामने आया है। भुक्तभोगी ने उप जिलाधिकारी को एक बार दोबारा शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। तहसील टांण्डा अंतर्गत ग्राम पंचायत टड़वां मिश्र में पीड़ित ओमकार नाथ मिश्र पुत्र रामप्रसिद्ध मिश्र का आरोप है कि ग्राम पंचायत में स्थित चकमार्ग संख्या 209 व 211 पर गाँव के ही दबंग द्वारा अवैध अतिक्रमण करते हुए सटे अपने निजी बाग में मिला लिये तथा चक मार्ग संख्या 211 के पूरब सटा नवीन परती गाटा संख्या 208, व 218 पर अवैध कब्जा कर पक्के मकान का निर्माण कर लिया है।
पूर्व में पीड़ित ने अधिकारियों से शिकायत करके आबादी मार्ग व नाली निकालने के लिए न्याय की गुहार लगाया परंतु जिला प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन तक दबंग के आगे नासमस्तक होता दिख रहा है। आखिर किसके संरक्षण में यह दबंग सार्वजनिक रास्ता और नाली को अतिक्रमण कर लिया यह आम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप है की आबादी से बरसों से चल रहा रस्ता को बाधित कर दिया लोगों के लिए आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मामला लेखपाल के संज्ञान में भी है। बड़ा सवाल आखिर जब लेखपाल के संज्ञान में मामला है तो वहां मामले को निस्तारण क्यों नहीं किया गया आखिर कब प्रशासन इस मामले को संज्ञान मे लेगा यह भी सवाल बना हुआ है। आखिर जन समस्या का निस्तारण अधिकारी करेंगे या किसी चुनौती से कम नहीं है।





