
अवधी खबर संवाददाता
अयोध्या। शहर के तिरुपति होटल में स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। लाल बहादुर निषाद सहायक शिविर विद्युत विभाग वितरण खंड द्वितीय सेवा निवृत्ति होने के पश्चात यह कार्यक्रम का आयोजन स्वयं कल 7:00 बजे किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके पिता जगन्नाथ निषाद एवं संचालन श्रीनाथ निषाद पूर्व प्रधान एवं पंकज निषाद ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम की आयोजक उनकी पत्नी स्नेह लता निषाद वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेत्री समाजवादी पार्टी रही। वक्ताओं ने उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों को याद किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 42 सालों की सेवा में जो संभव था वह हमने किया। विभाग और उपभोक्ताओं के हितों में जो भी निर्णय हमारे स्तर से होते थे उन सब पर सहन भूतिपूर्वक करने का प्रयास किया। जिसमें अपने सेवा काल में एक अच्छे इंसान और जो दायित्व था उसको पूरा करने का कार्य किया। इस अवसर पर डॉक्टर नानक शरन पूर्व सी एम ओ, मंगल देव निषाद कमल निषाद अंकुर निषाद पुत्र विशाखा निषाद पुत्री हर्ष दीप आसाराम निशा एडवोकेट पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बाबूराम गौड़ वरिष्ठ सपा नेता सूर्य नारायण यादव खमा यादव पूर्व प्रधान , प्रोफेसर बालक राम विश्वकर्मा, राम प्रकाश यादव आर एस यादव पत्रकार राममूर्ति यादव पत्रकार सूरज निषाद लालमणि निषाद जसपाल निषाद जिला अध्यक्ष वी आइ पी मुकेश निषाद प्रधान, रामसूरत निषाद, राजकुमार निषाद अजय कुमार कृष्ण कुमार मांझी, दूसरी ओर विधुत विभाग में भी लाल बहादुर निषाद सहायक शिविर के विदाई कार्यक्रम का आयोजन आयोजन अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा किया गया।

जिसमें उनके कर कुशल मिलनसार व्यक्तित्व अपने कार्यों के प्रति सजग रहने के लिए याद किया जाएगा। और आपने एक साथी और कार्यालय के सभी के साथ कार्य करने का अच्छा अनुभव रहा है। अपने स्वागत से से गदगद लाल बहादुर निषाद ने कहा है आप लोगों के साथ कार्य करके बहुत अच्छा अनुभव रहा है। मेरे नौकरी क्षेत्र की शुरुआत एनटीपीसी टांडा अंबेडकरनगर से हुई और फैजाबाद जिले में आकर समाप्त हुई। जीवन के तमाम पड़ाव को अच्छे से और विभाग के सभी कर्मचारियों और सहयोगियों के सहयोग से कार्य किया। इस अवसर हरिशंकर कुशवाहा एसडीओ संदीप यादव एसडीओ, शहजाद मियां, अजय सोनकर, अरुण साहनी,अकरम, कौशल किशोर वर्मा, प्रदीप कुमार, बृजेश वर्मा, सभी कार्यकारी सहायक,दीपक यादव, गिरीश चंद्र गुप्ता, सतीश यादव राम बहादुर यादव सुधीर पांडे विद्यासागर प्रमोद व अन्य लोग उपस्थित रहे।





