
मारपीट के एक मामले में धारा बढ़ाने के लिए दरोगा ने लिया था रिश्वत बीते दिनों वीडियो सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। जिले के थाना अलीगंज में तैनात उप निरीक्षक अरुण सिंह को महिला से मारपीट के मामले में धारा बढ़ाने के नाम पर लिया गया रिश्वत महंगा पड़ गया। महिला द्वारा रिश्वत देने का वीडियो वायरल होने के बाद सी ओ टांडा शुभम कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

शनिवार को सदरपुर निवासी किरण यादव द्वारा थाना अलीगंज सद्दर् पुर पुलिस चौकी के उप निरीक्षक को मारपीट के मामले में धारा बढ़ाने के नाम पर एक निजी चिकित्सालय में मारपीट के मामले में रिश्वत देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने को सी ओ टांडा शुभम कुमार को जांच कर आख्या देने का निर्देश निर्गत किया। सीओ टांडा जांच आरोपी उप निरीक्षक अरुण सिंह को दोषी पाया। सी ओ टांडा शुभम कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने उपनिरीक्षक अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। सी ओ टांडा ने इसकी पुष्टि की है।पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही रिश्वत खोर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है





