
जलालपुर अम्बेडकरनगर।कोतवाली जलालपुर में आगामी त्यौहारों- होली, रमजान माह और ईद को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना कोतवाली जलालपुर परिसर में एक महत्वपूर्ण शान्ति समिति (पीस कमेटी) की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री श्याम देव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक का उद्देश्य और अपील
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न समुदायों के बीच आपसी भाईचारा और सौहार्द को बढ़ावा देना तथा त्यौहारों के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखना था। अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्याम देव ने उपस्थित धर्मगुरुओं, सम्मानित व्यक्तियों और गणमान्य नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने समुदायों में जागरूकता फैलाएं और सभी लोग मिलजुलकर इन पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा, होली का रंग, रमजान की पवित्रता और ईद की खुशियां तभी सच्चे मायने में पूरी होंगी, जब हम सब एक-दूसरे के साथ प्रेम और सम्मान का व्यवहार करें।
असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपनाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी आग्रह किया कि यदि उनके संज्ञान में कोई संदिग्ध गतिविधि या ऐसा व्यक्ति आए, तो वे तत्काल नजदीकी थाना पुलिस को सूचित करें।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस बैठक में जलालपुर सर्किल के अंतर्गत आने वाले सभी थाना क्षेत्रों से विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु, सम्मानित नागरिक और प्रभावशाली लोग शामिल हुए। क्षेत्राधिकारी जलालपुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में शान्ति और भाईचारे के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
पुलिस की तैयारियां
पुलिस प्रशासन ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। सोशल मीडिया सेल अम्बेडकरनगर ने इस बैठक की जानकारी साझा करते हुए जनता से सहयोग की अपील की है।
जनता से सहयोग की उम्मीद
अम्बेडकरनगर पुलिस का मानना है कि जनता के सहयोग से ही त्यौहारों का आयोजन न केवल सफल होगा, बल्कि यह जिले की गंगा-जमुनी तहजीब को और मजबूत करेगा। इस बैठक के माध्यम से एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की गई है कि शान्ति और सौहार्द ही हर त्यौहार की असली पहचान है।





