विजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा – राममूर्ति वर्मा

Spread the love

अम्बेडकरनगर।बिसुही के बियावान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अलख जगा रहा विजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है उप्र के पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा वीएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के 21वें स्थापना दिवस पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों और छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि सूरत संस्थान के प्रबंध निदेशक और दिग्गज कांग्रेस नेता रमेश मिश्र और वीएम पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती माधुरी मिश्र द्वारा संचालित सीबीएससी बोर्ड का यह विद्यालय बहुत ही पिछड़े क्षेत्र में गरीबों दलितों और पिछड़ों को उच्च शिक्षा दे रहा है वह सराहनीय और अनुकरणीय है मैं विद्यालय परिवार के स्वर्णिम भविष्य की कामना करता हूं।


वीएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल महापारा समरसिंहपुर के प्राचार्य शैलेश सिंह ने बताया कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव 21वां स्थापना दिवस समारोह आज धूमधाम से मनाया गया।वार्षिक समारोह में उप्र सरकार के पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा मुख्य अतिथि विधायक राजेश गौतम, उप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अशोक सिंह और लखीमपुर खीरी के एएसपी पवन गौतम विशिष्ट अतिथि रहे और विद्यालय परिवार को अपना आशीर्वाद देते हुए बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और संकल्प दिलाया कि बड़े होकर देश के विकास में अपना योगदान दें अम्बेडकर नगर का नाम राष्ट्रीय क्षितिज पर रोशन करें। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा,सूरत संस्थान के प्रबंध निदेशक रमेश मिश्र और डायरेक्टर माधुरी मिश्र ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया बच्चों ने अनेकता में एकता के विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।प्रबंध निदेशक रमेश ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया और कार्यक्रम में अपना योगदान तथा बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।
प्रमुख रूप से हर्ष ग्रुप आफ एजूकेशन के डायरेक्टर विकास शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश उपाध्याय,कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल, उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी,जिला उपाध्यक्ष राम जनम दूबे,जय प्रकाश तिवारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्रा बबलू, अरविंद तिवारी एडवोकेट, बाबूलाल वर्मा,डा इस्माइल, सूर्यमणि मिश्रा मौजूद रहे
कार्यक्रम का संचालन गिरीश कुमार चतुर्वेदी ने किया और प्रशांत तिवारी लवकुश तिवारी धीरू सिंह,सूरज सिंह और प्रताप दूबे ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Spread the love

Related Posts

अयोध्या में मतदाता सूची को लेकर विशेष अभियान, बूथों पर मौके पर जोड़े जा रहे नाम

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अयोध्या। जनपद में आज मतदाताओं के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी मतदान बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर)…


Spread the love

कादीपुर में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने मोहा मन

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता सुल्तानपुर।कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेरामारुक पुर सरैया में पूज्य संत दयाराम दास महराज के सानिध्य में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रयाग धाम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *