तमंचे के बल पर शराब के ठेके पर हुई लूट का खुलासा

Spread the love


जलालपुर अंबेडकर नगर।मामला जलालपुर तहसील क्षेत्र के जैतपुर थाना क्षेत्र में स्थित कुसुमखोर का है जहां पर तबंचे के बल पर 6 लोगों ने 30जनवरी को देसी शराब के ठेके पर भारी लूट की घटना को अंजाम दिया था।
आपको बताते चले की जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसुमखोर ग्राम सभा के बाहर स्थित देसी शराब के ठेके पर 30 जनवरी रात 10:00 से 11:00 के बीच में तबंचे के बल पर भारी लूट की घटना को अंजाम दिया गया। जैतपुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह, एस आई कृष्णा चंद्र शुक्ला, एस आई राहुल यादव, कृपा शंकर यादव कांस्टेबल हरि श्याम सरोज, बृजेश यादव की टीम में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को 1 फरवरी को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से शराब देसी मसाला पांच पेटी, ब्लू लाइन देसी एक पेटी, 315 बोर तमंचा, एक डीवीआर, एक एलसीडी और आरोपियों द्वारा एक एलसीडी को तालाब में फेके जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के‌ बाद गोताखोरो ने तालाब में फेकी गयी एलसीडी बरामद किया ।थाना प्रभारी बन्दना अग्रहरी ने बताया कि अभिषेक मौर्य उर्फ मोनू पुत्र अनिल मौर्य निवासी ग्राम सवरगह थाना जैतपुर जनपद अंबेडकर नगर उम्र करीब 25 वर्ष को धारा 310( 2) 127 (2) 317(2) बीएनएस व 3 / 25 आर्म्स एक्टऔर बंटी सिंह उर्फ राम सिंह पुत्र स्वर्गीय विजय बहादुर सिंह निवासी ग्राम ढाका मेदनीपुर थाना जैतपुर जनपद अंबेडकर नगर उम्र करीब 27 वर्ष अंतर्गत धारा 310 (2) 127 (2) 317( 3) बीएनएस, अखिलेश राजभर पुत्र रामजीत निवासी ग्राम ढाका मेदनीपुर थाना जैतपुर अंतर्गत धारा उम्र करीब 30 वर्ष धारा 310 (2) 127(2) 317( 3 )बीएनएस, राजकुमार पुत्र स्वर्गीय चुन्नीलाल निवासी ग्राम ढाका मेदनीपुर थाना जैतपुर उम्र लगभग 19 वर्ष अंतर्गत धारा 310 (2) 127(2) 317( 3)बीएनएस, जुगेश यादव पुत्र रामबूझ यादव निवासी ग्राम किशनपुर कबिरहा पूरवा थाना जयपुर उम्र करीब 19 वर्ष अंतर्गत धारा 310 (2) 127(2) 317 (2)(3) बीएनएस, अंकेश कुमार पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी सवरगह थाना जैतपुर उम्र करीब 19 वर्ष अंतर्गत धारा 310(2) 127 (2) 317 (3) बीएनएस धारा के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।स्थानीय लोगों द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करने पर‌ भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।


Spread the love

Related Posts

अयोध्या में मतदाता सूची को लेकर विशेष अभियान, बूथों पर मौके पर जोड़े जा रहे नाम

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अयोध्या। जनपद में आज मतदाताओं के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी मतदान बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर)…


Spread the love

कादीपुर में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने मोहा मन

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता सुल्तानपुर।कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेरामारुक पुर सरैया में पूज्य संत दयाराम दास महराज के सानिध्य में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रयाग धाम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *