लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में दिया था लूट की घटना को अंजाम
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। जन सेवा केंद्र संचालक से लाखों रुपए की लूट की घटना में पुलिस दूसरे दिन भी खाली हाथ है।अभी पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत घटना के खुलासा के लिए नहीं लग पाया है। पुलिस लगातार खुलासा के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस की निगाहें क्षेत्र में चल रही गैंग टीमों के साथ अंतर्जनपदीय टीमों के ऊपर भी हैं। करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को उठाकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र के सेनपुर चौराहे पर सत्येंद्र तिवारी वयम जन सेवा केंद्र के नाम से दुकान का संचालन मिझौडा मार्ग पर करता है। शुक्रवार की शाम करीब 9:30 बजे मास्क लगाए दो अज्ञात बदमाशों ने असलहे की नोक पर दुकान में घुसकर फिल्मी अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद लुटेरे चनहा चौराहे की तरफ भाग निकले।
दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना स्थल का रात ही में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने निरीक्षण किया था। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडेय ने घटना की खुलासा के लिए चार टीमों का गठन किया है। लूट की इस घटना से बाजार वासियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
बाजार के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फोटोज समेत अन्य साक्ष्य पुलिस खगलने में जुटी है। घटना के दौरान चौराहे पर पुलिस भी नहीं मौजूद थी अगर पुलिस मौजूद होती तो शायद इस तरीके की घटना न हो पाती। वही जब इस संबंध में सीओ लक्ष्मी कांत मिश्रा से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया लगातार घटना के खुलासा के लिए टीमें कार्य कर रही हैं जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।





