अयोध्या। नगर कोतवाली के वजीरगंज जप्ती इलाके में स्थित शनि धाम मंदिर से पीतल के दो वजनी घंटा चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि 18 मार्च को देवकाली-फतेहगंज मार्ग पर क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस के सामने सड़क के किनारे पीपल के पेड़ के नीचे स्थित चबूतरे पर बने शनि धाम मंदिर से एक 14 किलो व दूसरा चार किलो वजनी पीतल का घंटा चोरी हो गया था।
मंदिर की देखरेख करने वाले पप्पू विश्वकर्मा की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। बताया कि यह वारदात अयोध्या कोतवाली के भीखापुर निवासी राहुल सोनी और हैबतपुर निवासी फरियाद ने की थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इनके पास से घंटा बरामद हुआ है। बताया कि दोनों नशे के आदी थे, इसीलिए चोरी की थी।





