अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।जनपद अंबेडकर नगर थाना सम्मनपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर में स्थित रहबर कोचिंग सेंटर हिंदी व इंग्लिश मीडियम के सभी कोचिंग के छात्र-छात्राओं का कंपटीशन टेस्ट लिया गया। जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान प्रत्यक्ष चौधरी द्वितीय स्थान अभिनव पटेल तृतीय स्थान अश्विन राजपूत इन बच्चों ने अपने माइंड विकास और अपनी शिक्षा की शक्ति का प्रदर्शन किया और अपने परिवार का नाम रोशन किया और सम्मान समारोह में बच्चों को सम्मान दिया गया।
मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रियांशु उर्फ बंटी सिंह उपस्थित हुए और संबोधित करते हुए सराहना किया तथा छात्रों , टीचर व प्रवक्ता को भी सम्मानित किया और कहा कि इसी तरह बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती रहे यही कामना करता हूँ और प्रवक्ता इरशाद रहबर ने बताया कि हमारे कोचिंग सेंटर पर जो शिक्षा शक्ति का प्रदर्शन छात्र छात्रों ने किया है यह बहुत ही प्रशंसनीय है और यह भी कहा कि हमारे टीचरों के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता का भी बहुत ही योगदान है। बच्चों के माता-पिता को भी धन्यवाद दिया मौके पर उपस्थित कोंचिंग के टीचर अमित ,विजयभान व शिवम सोनी समर्थक भारतीय जन संगठन भी सम्मिलित हुए।





