अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। एआरटीओ और खनन अधिकारी की संयुक्त कार्यवाही में ओवरलोडिंग के मामले में पकड़ी गई ट्रक संख्या UP45T0202 ऑफिस परिसर से गायब हो जाने से एआरटीओ विभाग में हड़कंप मच गया है, विभागीय लिपिक सूर्यनाथ यादव द्वारा 28 अप्रैल को अकबरपुर कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि उक्त गाड़ी संख्या पर जांच के दौरान ओवरलोडिंग पाई गई और एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाते हुए गाड़ी को सीज कर दिया गया, चालक ने जुर्माने की राशि जमा किए बिना ही परिसर से ट्रक लेकर भाग गया, फिलहाल इस मामले में एआरटीओ सतेंद्र यादव की भूमिका सवालों के घेरे में, वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वही जब इस संबंध में एआरटीओ सत्येंद्र यादव से टेलिफोनिक वार्ता कर जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया तो वार्ता नहीं हो पाई।




