ट्रक का पहिया फटते ही महिला का हाथ कटकर अलग, गंभीर घायल

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

गोण्डा। जिले के इटियाथोक में ट्रक का पहिया फटते ही सड़क से दूर बैठी महिला का हाथ कट कर अलग हो गया। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,जिसे जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार के सुबह इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर में हुऐ एक हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे परिजनों ने तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। बताया जाता है कि सड़क से लगभग 6 मीटर दूर 35 वर्षीय पुष्पा प्रजापति बैठी हुई थी, इसी दौरान गोंडा की तरफ से एक तेज रफ्तार आए ट्रक का पहिया फट गया। जोरदार धमाका हुआ,तेज आवाज के साथ ट्रक के रिम पर लगा रिंग हवा में उड़ता हुआ जाकर महिला के हाथ से टकराया। जिससे महिला की भुजा कट कर अलग हो गई। हादसा होते ही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। इस हादसे में बाजार के रहने वाले राहगीर 40 वर्षीय पवन गुप्ता और 14 वर्षीय शोभित श्रीवास्तव को आंशिक चोटें आई। जिन्हें स्थानीय लोगों ने डायल 108 एंबुलेंस के जरिए तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में घायल हुई महिला को तत्काल जिला मुख्यालय भेज दिया गया, जहां से लखनऊ रवाना कर दिया गया,वहीं घायल युवक और किशोर को प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी है।

धमाके से चौंक पड़े लोग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टायर फटते ही हुए धमाके से आसपास में मौजूद लोग चौंक पड़े। महिला के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही इटियाथोक पुलिस मौके पर पहुंच गई, तब तक परिजन घायल महिला को लेकर अस्पताल जा चुके थे। इस संबंध में थाना प्रभारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि ट्रक चालक व खलासी मौके से भाग निकले हैं। ट्रक खराब हो जाने के वजह से आगे नहीं बढ़ सका है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love

Related Posts

मेहनत और संकल्प की जीत: लारपुर के अंकेश का भारतीय सेना में चयन

Spread the love

Spread the loveक्षेत्र में खुशी की लहर…. अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, लारपुर के पूर्व छात्र और ग्राम संजलपुर निवासी अंकेश (पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार) ने…


Spread the love

गयासपुर में सहकारी सशक्तिकरण अभियान की गूंज

Spread the love

Spread the loveउन्नत खेती व धरती माता बचाओ का दिया गया संदेश अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। कृभको अयोध्या की पहल पर 150 से अधिक किसानों को मिली आधुनिक कृषि की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *