प्रमोद कुमार वर्मा
अंबेडकरनगर । अपनी जान को हथेली पर रखकर देश की रक्षा के लिए आतंकियों से जैसलमेर बॉर्डर पर लड़ने वाले जवान का परिवार घर पर सुरक्षित नहीं है। पड़ोसियों ने उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह लहू लुहान होकर मौके पर बेहोश हो गए।
जिन्हें बेहोशी हालत में नजदीक के अस्पताल गोसाईगंज में भर्ती कराया गया।हालत गंभीर देख बेहोशी की हालत में उन्हें मंडलीय अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ आरोप है कि थानाध्यक्ष आरोपी को पकड़ कर दो दिन से थाने पर बैठा कर जेल न भेज कर उसकी आवा भगत कर रहे हैं।
घटना अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर असगवा का है। आपको बता दें विवेक प्रजापति सेना में जवान के पद पर तैनात हैं जिनकी तैनाती मौजूदा समय में जैसलमेर बॉर्डर पर है देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से मोर्चा संभाले हुए हैं। उनके पिता हनुमान प्रजापति बीते 13 मई की शाम करीब सात बजे सब्जी लेने बाजार गए थे वापस लौटते समय मिट्टी की खुदाई की रंजिश को लेकर उनके पिता के ऊपर लाठी डंडे व हथियार (गहदाला) से अतुल प्रजापति पुत्र उमाशंकर व उमाशंकर पुत्र शिवनारायण प्रजापति ने हमला बोल दिया।
गहदाला के वार से सर में काफी चोट आने पर मौके पर बेहोश हो गए। परिजन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने बेहोशी हालत में उन्हें दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। जाते समय विपक्षी गणों ने जान से मारने की धमकी भी दी। फौजी की मां प्रेमा देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
सिर में काफी गहरा चोट आने की वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। वही अहिरौली पुलिस ने आरोपी युवक को उसी दिन रात्रि में गिरफ्तार कर थाने में लाई है, दो दिन से थाने में रख कर उसकी आवा भगत कर रही है।





