अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। आम तोड़ने के विवाद को लेकर लाठी डंडा धारदार हथियार से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पूरा मामला आलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर मोलानापुर का है।
पीड़ित अमरमणि यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव का आरोप है शनिवार की सुबह घर के सामने स्थित आम के पेड़ों से विपक्षी कृष्ण पुत्र दिनेश, दीपू पुत्र अज्ञात आम के फलों को पत्थर का डंडा मार कर तोड़ रहे थे पीड़ित ने मना करते हुए कहा कि आम मत तोड़ो अपने आप गिर रहे हैं आमों को उठा लो।
आरोप है विपक्षी चले गए लगभग 15 मिनट बाद पुनः उपरोक्त विपक्षी गण धारदार हथियार से लैस होकर 8 से 10 की संख्या में मोलई व शंभू पुत्रगण साधु सरन, गोलू पुत्र जगदीश, आनंद व सुनील पुत्रगण राजेंद्र, राज पुत्र सूरज, कृष्ण पुत्र दिनेश, दीपू पुत्र अज्ञात व दो-तीन अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर पर धावा बोल दिए। शंभू और मोलई के ललकारने पर उपरोक्त विपक्षी गण भद्दी भद्दी गालियां देने लगे विरोध करने पर हमलावर हो गए और लाठी डंडे से पीटने लगे गोलू मोलई और कृशन ने पीड़ित के सिर पर धार हथियार से प्रहार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर भागा तो सभी विपक्षी गण उसके घर में घुस गए ।
पुनः मारने पीटने लगे बीच बचाव करने आए उसकी बहन व पत्नी को भी विपक्षी गणों ने काफी मारा पीटा घर के सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित के अचेत होने पर विपक्षी मारा समझ कर छोड़ कर चले गए। जाते समय शिकायत करने पर फर्जी मामले में फंसा कर तबाह करने की धमकी पूरे परिवार दिया था। पीड़ित की तहरीर पर आलापुर पुलिस ने नौ नामजद समेत दो से तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।





