
भीटी अंबेडकर नगर। महरुआ थाना क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शनिवार समय लगभग 2:00 बजे के आस पास महरुआ पावर हाउस से मिझौडा जा रही रोड पर भिखारीपुर गांव के आस पास महरुआ की तरफ से जा रही मोटरसाइकिल नंबर UP 44B 06361 मे मारी जबरदस्त टक्कर जिससे मोटरसाइकिल चालक हुआ गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गया जिसे महरुआ पुलिस द्वारा पहुंचकर तत्काल एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल अकबरपुर भिजवाए खबर लिखे जाने तक घायल व्यक्ति के बेहोश होने से नाम व ग्राम का नहीं पता चल पाया है लेकिन मोटरसाइकिल नंबर से पुलिस द्वारा रिसर्च करते हुए सुल्तानपुर जिले का बताया गया वहीं सूत्रों द्वारा बताया गया कि पिकअप की चपेट में एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति भी आ गए थे लेकिन उन्हें हल्की-फुलकी चोट होने के कारण महरुआ पुलिस द्वारा उनका इलाज करवाया गया और वह घर चले गए





