भीटी अंबेडकर नगर। महरुआ थाना परिसर में शनिवार को नायब तहसीलदार भीटी कृष्णकांत मिश्रा तथा चार्ज पर रहे महरुआ थाना प्रभारी शैलेंद्र मणी द्विवेदी की अध्यक्षता में महरुआ थाना परिसर अंतर्गत किया गया।समाधान दिवस का आयोजन जिसमें महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्व कर्मचारी हल्का लेखपाल उपस्थित रहे। नायब तहसीलदार भीटी तथा थाना प्रभारी द्वारा आए हुए पीड़ितों की फरियाद को गंभीरता से सुनते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया।समाधान दिवस पर कुल चार शिकायतें आई थी सभी शिकायतें राजस्व संबंधित थी जिसमें से दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण करवाते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया गया और दो शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
मेहनत और संकल्प की जीत: लारपुर के अंकेश का भारतीय सेना में चयन
Spread the loveक्षेत्र में खुशी की लहर…. अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, लारपुर के पूर्व छात्र और ग्राम संजलपुर निवासी अंकेश (पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार) ने…





