अजय सिंह
भीटी अंबेडकर नगर (अवधी खबर)। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण अढ़नपुर ग्राम पंचायत में बड़ी दुर्घटना घटित हुई। जिसमें एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बैल और उसके मालिक जैसराम की जान ईश्वर की कृपा से बच गई। लेकिन बिजली विभाग ने यहां के किसानों मवेशियों को मरने के लिए तीन दिन से गिरा हुआ बिजली का तार छोड़ा हुआ है और बिजली की सप्लाई भी उसमें की जा रही थी।
इसकी सूचना क्षेत्रीय लाइनमैन और एसडीओ तक को भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजय सिंह के द्वारा दी गई थी लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग के द्वारा ना तो तार ठीक किया गया और ना ही उसमें से बिजली काटी गई। 3 दिन से उस गिरे हुए तार में भी सप्लाई जारी थी। बताया जाता है कि जैसराम अपने बैलों साथ धान की रोपाई के लिए खेत को पाटा करने जा रहे थे तभी एक खेत से दूसरे खेत की तरफ बढ़ रहे थे तभी बीच रास्ते में तार गिरा हुआ था उसे पार करते समय एक बैल उसकी चपेट में आ गया और झटका लगने से दोनों बैल जमीन पर गिर कर तड़पने लगे उसके बाद अब्दुल कादिर मौके पर पहुंचे और एक बांस की मदद से तारों को दूर करने का प्रयास किया उस प्रयास कुछ सफलता भी मिली जिसके कारण दूसरे बैल की जान बची।
उल्लेखनीय है कि यहां लगा हुआ ट्रांसफार्मर बार-बार जलता रहता है लेकिन यहां के झूलते हुए तारों को बिजली विभाग ने कभी गौर नहीं किया जिसके कारण बार-बार ट्रांसफार्मर जलते रहते हैं और बिजली विभाग का बड़ा नुकसान होता रहता है आज जिस किसान का नुकसान हुआ है उसके लिए ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग बैल का पूरा मूल्य तत्काल चुकता करें और और सभी जर्जर तारों और खम्भे को तत्काल बदला जाए जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटना घटित ना हो घटना की रिपोर्ट भीटी थाने में बिजली विभाग के विरुद्ध उचित धाराओं में दर्ज की गई है रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पशु डॉक्टर मनीष के द्वारा बैल का पोस्टमार्टम किया गया उसके बाद बैल का अंतिम संस्कार कर दिया गया।




