शादी समारोह में फोटोग्राफर बनकर करते थे बाइक चोरी, चार सदस्यीय गैंग गिरफ्तार, 15 बाइक बरामद

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अंबेडकरनगर।
जनपद की जैतपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शादी समारोहों में फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर बनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ के बाद कुल 15 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं।
यह कार्रवाई स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और जैतपुर, जलालपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे स्थित चौराजी मुस्कुराई अंडरपास के पास की गई।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सत्येंद्र कुमार उर्फ लौट निवासी अमरौला, थाना अकबरपुर अंकुश निवासी चौदाहप्रास, थाना जैतपुर नीरज कुमार निवासी चौदाहप्रास, थाना जैतपुर बंटी कुमार निवासी शाहपुर, थाना जैतपुर शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम ढाका स्थित एक खंडहरनुमा स्कूल से छिपाकर रखी गई 11 अतिरिक्त बाइकें भी बरामद कीं।

फोटोग्राफर की आड़ में करते थे वारदात

गिरोह के सदस्य खुद को फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर बताकर शादी समारोहों में घुस जाते थे। जब मेहमान और आयोजक कार्यक्रम में व्यस्त होते, तब ये मौके का फायदा उठाकर बाहर खड़ी बाइक चुरा लेते थे। चोरी की गई बाइकें जैतपुर, जलालपुर, मालीपुर और कटका अकबरपुर क्षेत्रों से उठाई जाती थीं और बाद में ग्राम ढाका के सर्विस लेन पास स्थित खंडहर व झाड़ियों में छिपा दी जाती थीं। फिर गिरोह उन्हें कम दामों पर बेच देता था। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए बीस हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। एसपी ने कहा कि यह गिरफ्तारी जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभाएगी। इस कार्रवाई से आमजन को बड़ी राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता और गिरोह के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और चोरी की अन्य वारदातों का भी जल्द खुलासा किया जाएगा।


Spread the love

Related Posts

धारदार हथियार से जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र के पखनपुर पाकड़पुर गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं को जमकर किए गए धारदार हथियार से मारपीट मामले में…


Spread the love

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, तैयार धान की फसल को भारी नुकसान

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।जनपद में हुई बेमौसम बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ठंड और ठिठुरन के बीच किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *