अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
जनपद के शिक्षाक्षेत्र से एक अत्यंत दुखद समाचार सामने आया है। मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज, हंसवर के पूर्व प्रधानाचार्य एवं बिहारी लाल स्मारक महाविद्यालय, न्योरी के वर्तमान प्राचार्य हरीराम यादव का आकस्मिक निधन हो गया।
उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शिक्षा जगत ने एक ऐसा समर्पित, अनुशासित और छात्रों के हित में जीवन भर कार्य करने वाला व्यक्तित्व खो दिया, जिसकी भरपाई लंबे समय तक नहीं हो सकेगी। प्राचार्य हरीराम यादव ने अपनी सेवा के दौरान शिक्षा को समाज तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ सहकर्मियों के बीच भी एक आदर्श शिक्षक और प्रशासक की पहचान बनाई थी।
उनके निधन की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, छात्रों व समाजसेवियों ने गहरा दुख व्यक्त किया और उनके परिवार को इस कठिन समय में संवेदना प्रकट की। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।




