महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में गैस की चपेट में आए तीन मजदूर, सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सदरपुर में गुरुवार दोपहर सीवर की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सीवर में उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद कॉलेज प्रशासन और श्रम विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में सीवर सफाई का कार्य चल रहा था।
इसी दौरान एक मजदूर अचानक सीवर में गिर गया। उसे बचाने के लिए दो अन्य मजदूर भी सीवर में उतर गए, लेकिन सभी गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए और अंदर ही फंस गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में जेसीबी मशीन की मदद से सीवर लाइन तोड़कर तीनों को बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। मनीराम और देवेंद्र की मौत, सुरेंद्र की हालत गंभीर
डॉक्टरों ने जांच के बाद मनीराम (निवासी – रामपुर कला, टांडा) और देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरेंद्र (निवासी – रामपुर कला) की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।
प्रशासन और पुलिस मौके पर, जांच शुरू
मौके पर पहुंचे मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी रवीश कुमार ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सुरक्षा इंतजाम नदारद, उठे गंभीर सवाल
इस हादसे ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। बिना किसी सेफ्टी गियर और ऑक्सीजन उपकरण के मजदूरों को सीवर में उतारना घोर लापरवाही को दर्शाता है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों का मेडिकल कॉलेज में तांता लग गया। हर आंख नम थी, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




