अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।भारत सरकार के स्कूल एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की आगामी परीक्षा की तैयारी हेतु जनपद अंबेडकरनगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,जलालपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय,बेलहरी शिक्षा क्षेत्र – टांडा में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर एवं निर्धन वर्ग के मेधावी छात्रों को किफायती मूल्य पर अध्ययन सामग्री (पुस्तकें) उपलब्ध कराई गईं। यह सराहनीय पहल संबंधित विद्यालयों के बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से संपन्न हुई।
इस प्रयास का उद्देश्य – मेधावी किन्तु संसाधनविहीन बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बराबरी का अवसर प्रदान करना। इस पहल से विद्यार्थियों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि आगामी छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु उत्साहवर्धन भी हुआ। समाज के प्रति शिक्षकों की यह जागरूकता एवं समर्पण भाव वास्तव में प्रेरणास्पद है।





