 
									अवधी खबर संवाददाता
बसखारी अम्बेडकर नगर।
विकास खंड बसखारी में पूर्व में तैनात मृतक सफाई कर्मचारी वीरेंद्र कुमार पुत्र राम जियावन निवासी समसुद्दीनपुर के निवास स्थान पर आज सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाशंकर सिंह के अगुवाई में ब्लाक अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम के अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना ब्यक्त किया एवं कर्मचारियों द्वारा इक्कठा किये गये 56 हजार रुपए पीड़ित पत्नी रुबी को दिया गया। 
संगठन जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य ने बताया कि संगठन संवर्ग के कर्मचारियों के साथ सदा रहा है और दुख सुख में सदा परिवार के साथ खड़ा रहता है। पीड़ित परिवार की आगे नौकरी दिलाने एवं पारिवारिक पेंशन इत्यादि दिलाने में संगठन मदद करेगा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा जताया है। तो वहीं ब्लाक अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए आगे भी मदद करने का वादा किया है।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, ब्लाक मंत्री संभूनाथ मंशाराम, प्रमोद कुमार, जगदीश कुमार, राम मिलन त्यागी,रजनीश श्रीवास्तव, संजय कुमार , राजेश शुक्ला, अशोक राजभर, राकेश निषाद, राम भवन,सीमा देवी, कंचन लता, अर्चना वर्मा सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।





