अवधी खबर संवाददाता
अयोध्या,(राजू निषाद)। शिक्षक दिवस के अवसर पर सावित्रीबाई फुले निःशुल्क कोचिंग सेंटर ग्राम पंचायत गौरा में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की जयंती के शुभ अवसर पर शिवबली निषाद ने भी अपने जन्मदिन पर कोचिंग में पाठ्य सामग्री वितरण किया।
इस अवसर पर डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कोचिंग के संरक्षक प्रोफेसर बालक राम विश्वकर्मा प्रवक्ता (हिंदी विभाग) ने कहा कि उनका जीवन शिक्षा के लिए समर्पित रहा और उन्होंने शिक्षा के लिए सराहनीय कार्य किया सर्व समाज की शिक्षा के लिए आगे बढ़ाया। राष्ट्रपति के रूप में भी उनका कार्य अच्छा रहा। इस अवसर पर कोचिंग के संचालक राजू निषाद, शिक्षक सहयोगी विनीता, आयुषी यादव, साक्षी यादव, राम अनुज निषाद, संजय निषाद, दूधनाथ निषाद, श्याम शंकर, राम हरख सहित अन्य लोगों उपस्थित रहें।





