अवधी खबर संवाददाता
महरुआ (अंबेडकरनगर)।
महरुआ थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव में जमीनी विवाद ने जोर पकड़ लिया है। शनिवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दोनों ओर से पुलिस को तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए गए, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला पक्ष ग्रामीण हरीलाल पुत्र रामधनी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ओमप्रकाश, राजकुमार और सोनू पुत्र रामबहादुर ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। हरीलाल का कहना है कि लंबे समय से ग्रामसभा की भूमि पर कब्जे की कोशिश हो रही थी। इस संबंध में उन्होंने 6 सितंबर 2025 को थाना महरुआ में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। दूसरी ओर, रामबहादुर पुत्र रामनाथ निवासी अतरौरा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी बाग की जमीन पर विपक्षी पक्ष जबरन कब्जा करना चाहता है। जब उन्होंने और उनके बेटों चंद्रभूषण व शिव प्रकाश ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया कि विवाद के दौरान गाली-गलौज और धमकी दी गई तथा गांव के लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में पिछले कई दिनों से तनाव बना हुआ था। ताजा घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर संबंधित धाराओं में जांच शुरू कर दी है।

महरुआ पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विवादित जमीन का माप कराकर कब्जे से मुक्त कराया जाए, जिससे भविष्य में और तनाव न बढ़े।




