अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर। भीटी विकासखंड स्थित बी. पैक्स भीटी समिति पर नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत किसान सभा व कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरविंद दूबे ने की जबकि संचालन सचिव नीरज त्रिपाठी द्वारा किया गया।
कार्यशाला में इफको के प्रबंधक डॉ. देवी प्रसाद ने किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग, उनके लाभ और खेती में इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नैनो उर्वरक न केवल मिट्टी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं बल्कि जल एवं वायु प्रदूषण को कम करने के साथ फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में भी वृद्धि करते हैं।
इफको एमसी उपेंद्र वर्मा ने किसानों को नैनो डीएपी तरल के उपयोग की विधि समझाते हुए कहा कि इसका बीज उपचार पांच मिलीलीटर प्रति किलोग्राम बीज की दर से करना चाहिए। साथ ही उन्होंने किसानों को अन्य तरल कृषि उत्पादकों के साथ नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के छिड़काव हेतु प्रेरित किया।

सचिव नीरज त्रिपाठी ने कहा कि नैनो उर्वरक आधुनिक कृषि की आवश्यकता है। ये न केवल उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ाते हैं बल्कि पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ खेती को भी प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा प्रबंधक भीटी अंशुल शर्मा, संतोष यादव, अशोक वर्मा, श्याम बहादुर वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, रमेश सिंह, सतनारायण यादव, गिरीश कुमार गिरी, अनिल चतुर्वेदी, जयप्रकाश सिंह, अजय, हरिओम मिश्रा, युवराज तिवारी, प्रज्ञानंद, अरविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।




