अवधी खबर संवाददाता
महरुआ अंबेडकर नगर। महरुआ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और सफलता हासिल की। थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर के नेतृत्व में बुधवार को उप निरीक्षक पूजा शुक्ला और हेड कॉन्स्टेबल धीरज दीवान की टीम ने बड़ागांव कटारिया निवासी अनिल सिंह को विद्युत अधिनियम के तहत 2019 में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया।
बताया गया कि आरोपी अनिल सिंह काफी समय से फरार चल रहा था। इसके खिलाफ अंबेडकर नगर न्यायालय के आदेश पर महरुआ पुलिस ने वांछित वारंटी के रूप में कार्रवाई की। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया।
इस कार्रवाई को लेकर पुलिस विभाग ने अपराध नियंत्रण में लगातार बढ़ती सफलता को महत्वपूर्ण कदम बताया है।





